443 दिन के FD पर 7.50% रिटर्न, इस प्राइवेट बैंक ने घटाया ब्याज दर, नए इंटरेस्ट रेट 17 अप्रैल से लागू, यहाँ करें चेक
रेपो रेट में उतार-चढ़ाव का सीधा प्रभाव फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD Rates) पर पड़ता है। कुछ दिनों से बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव देखते हो मिले हैं। सरकारी, प्राइवेट और लघु वित्त बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों को घटाया है। 17 अप्रैल को प्राइवेट सेक्टर के एक और बैंक ने झटका दिया है। जी हाँ, फेडरल बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है। अब ग्राहकों को कुछ टेन्योर पर पहले से कम रिटर्न मिलेगा।
संशोधन के बाद भी फेडरल बैंक सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहा है। सभी टेन्योर के लिए इंटरेस्ट रेट 0.50% ज्यादा है। वहीं सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर कम से कम 3% और अधिकतम 7.30% ब्याज मिल रहा है।
इतने दिन के टेन्योर पर सबसे ज्यादा रिटर्न
बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन के एफडी पर ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.30% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80% है। दूसरे नंबर पर 1 साल से अधिक और 443 दिन की एफडी है, इस टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% रिटर्न मिल रहा है। 445 दिन से लेकर 5 साल के अलावा सभी टेन्योर पर 7 प्रतिशत के कम ब्याज मिल रहा है। एक साल के निवेश पर 6.85% ब्याज जनरल सिटीजंस को मिलेगा।
टेन्योर के हिसाब से ब्याज दरें
- 7 दिन से लेकर 29 दिन- 3%
- 30 दिन से लेकर 45 दिन- 3.50%
- 46 से लेकर 90 दिन- 4.50%
- 91 से 180 दिन- 5%
- 181 दिन से लेकर 270 दिन- 6%
- 271 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%
- 1 साल- 6.85%
- 1 साल से अधिक और 443 दिन- 7%
- 444 दिन- 7.30%
- 445 दिन से लेकर 5 साल तक- 7%
- 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%

Comments are closed.