{“_id”:”6702be1599949ffa1e0777b4″,”slug”:”45-feet-ravana-and-meghnad-will-be-burnt-in-sadabad-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ravana Dahan: सादाबाद में दहन होगा 45 फीट का रावण और मेघनाद, एसडीएम ने किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सादाबाद में इस बार करीब 45 फीट के रावण और मेघनाद के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। पुतले तैयार किए जाने का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है।
दहन स्थल का निरीक्षण करते एसडीएम संजय कुमार व सीओ – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
सादाबाद में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे श्रीरामलीला महोत्सव के तहत 12 अक्तूबर को हाथरस रोड स्थित मैदान पर 45 फीट रावण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर 6 अक्टूबर को एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर ने सुरक्षा के इंतजाम देखे।
Trending Videos
सादाबाद में इस बार करीब 45 फीट के रावण और मेघनाद के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। पुतले तैयार किए जाने का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। कोतवाल ने बताया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहेगा। इसके अलावा दहन स्थल मार्ग पर भी जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तय की गई है। वाहनों के रूट को भी मुरसान रोड होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
Comments are closed.