46 Deputy Rangers, 10 Sub Inspectors Promoted In Forest Department, 10 Promoted In Panchayati Raj Too – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल वन विभाग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिवाली पर वन विभाग और पंचायतीराज विभाग ने कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। वन विभाग ने 46 डिप्टी रेंजरों और पंचायतीराज में 10 उप निरीक्षक प्रमोट किए हैं। वन विभाग की पदोन्नति समिति की सिफारिश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वन कमलेश कुमार पंत ने इसे लेकर विभागीय आदेश जारी किए हैं। पदोन्न्त हुए अधिकारी पदोन्नति आदेश जारी होने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए प्रोबेशन पर रहेंगे। अधिकारियों को 10 दिन के भीतर कार्यभार संभालना होगा।
ये भी पढ़ें: हिमाचल: प्रदेश में अब नेशनल हाईवे से एक मीटर नीचे बनेंगे मकान, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला
पदोन्नत किए गए अधिकारियों में देशराज, कमल किशोर, राजेश, नाजिर, गुरदयाल, रतन सिंह, पूर्ण, बरयाम सिंह, संतोष, शेर सिंह, अनिल, वीरेंद्र कुमार, राजेश, नरेंद्र कुमार, सतपाल, उमाकांत, नीलम, राजकुमार, संजीव कुमार, दीनानाथ, दीवान चंद, रामलाल, देवी सिंह, नरेश, सुदर्शन, सुशील कुमार, अमरजीत, प्रेमराज, दिवाकर, प्रेम सिंह, कंवर सिंह, शमशेर, संदीप, वीरेंद्र, केहर सिंह, जसमेर, मोहन लाल, प्रदीप, बलवान, विनोद कुमार, राजेंद्र, बलवीर, राजेश, केशव राम, सुरेंद्र, नरेंद्र कुमार शामिल हैं।

Comments are closed.