49 Illegal Migrants Of Bangladesh Caught In Soniapt – Amar Ujala Hindi News Live – हरियाणा में फिर पकड़े गए बांग्लादेशी:पहचान पूछी तो बोले
गांव किढौली स्थित ईंट-भट्ठे पर से गुप्तचर विभाग व खरखौदा पुलिस की संयुक्त टीम ने 46 बांगलादेशी नागरिक पकड़े हैं। जिसमें नौ पुरुष, 15 महिलाएं व 22 बच्चे शामिल हैं। जिन्हें देर शाम को सोनीपत में नंदी चौक के पास स्थित एसएम हिंदू स्कूल के हॉस्टल में बनाए गए शेल्टर होम में भेजा गया है। प्रशासन की तरफ से गहनता से जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.