जालौन: पुलिस की गिरफ्त में व्यापारी की हत्या के पांच आरोपी।जालौन में धनतेरस की रात गल्ला व्यापारी की बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी थी। साथ ही व्यापारी के शव को हत्यारे दुकान में फेंक कर भाग गए थे। इस ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।22 अक्टूबर की रात जालौन के मोहल्ला चौधरियाना निवासी गल्ला व्यापारी वीरेंद्र कुमार चौरसिया की सिर कुच कर हत्या की गई थी। बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से 10 हजार से अधिक रुपए लूट लिए थे। भाई श्याम जी चौरसिया ने अज्ञातके खिलाफ मुूकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीओ सर्विलांस और एसओजी टीम के साथ जालौन पुलिस कर रही थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले जालौन के जोसियाना निवासी छोटू त्रिवेदी उर्फ आशुतोष पुत्र रामकुमार, बिहारी सोनी उर्फ प्रिंस पुत्र मोहन सोनी निवासी फर्दनवीस, आदित्य पटेल पुत्र चेतन कुमार निवासी भवानीराम, मोहित बाथम पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी घुआताल और शिवपूजन राजपूत उर्फ शिवा पुत्र भीमसेन राजपूत निवासी चौधरियाना को जालौन के परतापपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।जुआ खेलने के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए की लूटपुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि छोटू त्रिवेदी का घटना के 15 दिन पहले गल्ला व्यापारी वीरेंद्र चौरसिया से विवाद हुआ था। विवाद को लेकर यह हत्या की गई। बताया कि सभी आरोपी जुआ खेलने के आदी थे। दीपावली के समय इनके पास जुआ खेलने के लिए रुपए नहीं थे। इसीलिए सभी एक साथ धनतेरस की रात को बाइक से घूमकर लूट की योजना बना रहे थे। औरैया रोड पर कन्हैया होटल के आगे वीरेंद्र चौरसिया को दुकान पर अकेले देखा तो वह लूटने के इरादे से उसकी दुकान में जा घुसे। उसका बैग छीन लिया। इसी दौरान शिवपूजन ने पास में ही रखा हथौड़ा वीरेंद्र के सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Comments are closed.