अमृतसर: मृतसर में ऐडिड स्कूल्स टीचर्स यूनियन के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।पंजाब में ऐडिड स्कूल अध्यापक यूनियन ने राज्य सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए संघर्ष करने की तैयारी कर ली है। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाथी गेट में बैठक के दौरान अमृतसर जिला अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा न ही सहायता प्राप्त स्कूलों पर छठा वेतन आयोग लागू किया गया है और ना ही इन स्कूलों के पेंशन भोगियों पर आयोग की सिफारिशें लागू की गई हैं।इनको लेकर शिक्षकों में रोषपंजाब के एडिड स्कूलों को अब तक सभी वेतन आयोग पंजाब की सभी पिछली सरकारों द्वारा दिए गए हैं। सहायता प्राप्त स्कूलों के कर्मचारियों की कानूनी स्थिति अनुसार सरकारी स्कूलों से समानता दी गई है। लेकिन सहायता प्राप्त स्कूलों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भी नहीं मिल रही है। विधायकों और मंत्रियों को कई बार मांग पत्र दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों और पेंशन भोगियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।संघर्ष तेज करेंगे अध्यापकप्रेस सचिव अजय चौहान ने बताया कि सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। आने वाले दिनों में स्टेट बॉडी के हुक्म अनुसार सरकार के खिलाफ तीखा संघर्ष शुरू किया जाएगा। अगर सरकार 6वां वेतन आयोग जारी नहीं करती तो 5 सितंबर अध्यापक दिवस भी काले दिवस के रूप में मनाएगी।

Comments are closed.