5 सुपरस्टार्स से सजी थी ये फिल्म, बनाने में लगे 10 साल और हुई एक मौत, पिद्दी सा था बजट, फिर भी हो गया डब्बा गोल

गैंग फिल्म का सीन।
आज से दो दशक पहले मल्टीस्टारर फिल्मों का दौर लौटा था। मेकर्स छोटे बजट की फिल्मों में भी कई बड़े सितारों को कास्ट करते थे। कई बार ये फिल्में सिनेमाघरों में कमाल करती थीं तो कई बार बुरी तरह पिट जाती थी। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताएंगे, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म चार दिग्गज सितारों से सजी हुई थी। फिल्म का बजट भी काफी छोटा था। फिर भी फिल्म इस कदर फ्लॉप हुई की लागत भी नहीं निकाल पाई। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, ये कोई और नहीं बल्कि 14 अप्रैल 2000 को रिलीज हुई गैंग है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, कुमार गौरव, जूही चावला और जावेद जाफरी जैसे सितारे नजर आए थे।
10 साल में बनी फिल्म
आज इस बॉलीवुड फिल्म की सिल्वर जुबली है, जिसे सिनेमाघरों में आने में करीब 10 साल लग गए। जी हां! नाना पाटेकर की गैंग को बनने में एक दशक का समय लगा था। रिलीज के 25 साल पूरे होने के मौके पर आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें। ‘गैंग’ की शूटिंग 1990 में शुरू हुई थी, लेकिन इसके निर्देशक मजहर खान की खराब सेहत के कारण यह फिल्म कई सालों तक अटकी रही। मजहर खान इस फिल्म को अपने करियर का बड़ा प्रोजेक्ट मानते थे, लेकिन 1998 में उनकी मृत्यु हो गई। उनके असिस्टेंट डायरेक्टर ने इसे पूरा किया और आखिरकार 2000 में फिल्म रिलीज हुई।
गैंग।
आरडी बर्मन का आखिरी संगीत
मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन ने आखिरी बार इसी फिल्म में संगीत दिया था। 1994 में उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन ‘गैंग’ के गाने उनकी अनूठी शैली को दर्शाते हैं। इस फिल्म को सिल्वर जुबली पर याद करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस फिल्म में आखिरी बार पंचम दा के संगीत का जादू सुनने को मिला था। फिल्म की कहानी चार दोस्तों गंगू, अब्दुल, निहाल और गैरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके नाम से गैंग बनता है। उस दौर में यह कॉन्सेप्ट काफी नया था। सिटकॉम पर ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
कम बजट में बनी थी फिल्म
फिल्म में जावेद जाफरी ने हल्का-फुल्का किरदार निभाया था, जिसने गंभीर गैंगस्टर ड्रामा में कॉमेडी का तड़का लगाया था। उनके डायलॉग और अंदाज आज भी उनके चाहने वालों को याद हैं। गैंग बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं थी, लेकिन इसके किरदारों और कहानी ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा। हालांकि फिल्म अपनी प्रोडक्शन लागत भी नहीं निकाल पाई। महज 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.1 करोड़ रुपये की कमाई की।
