5 Feet Long Python Entered Education Department Office, Incident Averted Due To Timely Rescue – Kota News
ये भी पढ़ें: जोबनेर के प्राचीन ज्वाला माता मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नवरात्रि पर विशेष पूजन का आयोजन
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि आरकेपुरम, रावतभाटा रोड पर स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में अजगर पहुंच गया था। यह अजगर जंगल के रास्ते यहां तक आ गया। उन्होंने कहा कि यहां आसपास काफी जंगल का इलाका है और थोड़ी दूरी पर ही चंबल नदी भी बहती है। अजगर को देखकर कर्मचारी घबरा गए थे। यह अजगर कार्यालय परिसर में झंडारोहण स्थल के पास विचरण कर रहा था। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो अजगर किसी को नुकसान पहुंचा सकता था।
ये भी पढ़ें: 10वीं शताब्दी में बना प्राचीन दाढ़ देवी मंदिर, फसल के लिए लाभदायक है यहां के कुंड का जल
स्नेक कैचर ने बताया कि इस इलाके में अक्सर अजगर विचरण करते हुए नजर आते हैं। यह अजगर शिकार की तलाश में यहां तक पहुंच गया था। मौसम में बदलाव के कारण जमीन के अंदर बिलों में रहने वाले सांप और अजगर गर्मी बढ़ने के साथ बाहर निकल आते हैं। पिछले कुछ दिनों में ब्लैक कोबरा सहित कई सांप विभिन्न कार्यालयों में निकल चुके हैं, जिनका रेस्क्यू किया गया है।
गोविंद शर्मा ने कोटा जिले की जनता से अपील की है कि यदि किसी को सांप, मॉनिटर लिजार्ड या अजगर अपने घर के आसपास या भीड़भाड़ वाली जगह पर दिखाई दे तो उसे नुकसान न पहुंचाएं। इसकी सूचना तुरंत दें, ताकि उसे बचाया जा सके और प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित छोड़ा जा सके।