बांसवाड़ा: बांसवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती घायल भाभी।जमीन विवाद को लेकर दो सगे देवरों ने उनकी भाभी की जमकर पिटाई कर दी। इतना मारा कि भाभी को सीधे हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा। मारपीट पर उतारू देवर बीचबचाव करने आई भतीजी और भतीजे को भी जमकर मारा। परिवारों के बीच आपसी विवाद की वजह हस्तिनापुर मंदिर की वह जमीन है, जिस पर पीड़ित परिवार का मालिकाना है, जहां दो दिन पहले आरोपी परिवार पीपल का पेड़ काटने आए थे। तभी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था। उस समय देवर भाभी काे मजा चखाने की बात कहकर गए। वहीं दो दिन बाद पथराव और लात घूंसे किए। मामला बांसवाड़ा के गढ़ी थाने का है। जांच अधिकारी ASI रणजीतसिंह ने बताया कि नई आबादी, बेड़वा निवासी गुलाबजी पुत्र सवजी ने थाने में रिपोर्ट दी है। आरोप है कि उसके भाई देवीलाल, शंकर, हुका, भतीजा सूरज एवं परिवार के 10 जनों ने प्रार्थी की पत्नी गनी के साथ मारपीट की है। गुलाबजी का आरोप है कि आरोपी पक्ष में उसके भाई का परिवार लांबी डूंगरी (बेड़वा) स्थित हस्तिनापुर मंदिर परिसर में जेसीबी लगाकर खुदाई करा रहे थे। इस मंदिर पर गुलाबजी का करीब 50 साल पुराना कब्जा है। दोनों पति पत्नी ही इस मंदिर की सेवा करते हैं। इस बीच आरोपी मशीन से पीपल का पेड़ उखड़वाने लग गए। इस पर घायल गनी ने उन्हें रोक दिया। दो दिन बाद बदमाश वापस से मौके पर आए और पत्थर और लट्ठ से हमला कर दिया। गनी से मारपीट के अलावा भतीजे और भतीजी को भी मारा। मारपीट में पत्नी गनी के अलावा प्रार्थी की बेटी व भरत भी घायल हुए। भरत और अनीता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई, लेकिन गनी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें
5780100cookie-check50 साल पुराने हस्तिनापुर मंदिर का विवाद, पीपल का पेड़ काटते समय ठनी
Comments are closed.