जैसलमेर। पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग के आरोपी युवक।जैसलमेर के चांधन कस्बे में बीच बाजार फायरिंग करने वाले युवकों को जैसलमेर पुलिस ने 2 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक मुश्ताक और खमीशे खान ने अपने साथियों के साथ 17 जून की शाम को चांधन कस्बे में बीच बाजार एक युवक पर देसी कट्टे से फायरिंग की थी। निशाना चूक जाने की वजह से युवक बच गया। इस दौरान चांधन कस्बे में घटना के विरोध में 18 जून को बाजार बंद करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था। एसपी भंवर सिंह नाथावत ने 5 थानाधिकारियों की टीम बनाकर उनके साथ करीब 50 पुलिस वालों को रात दिन लगाकर आरोपियों को खेत में भागते वक्त करीब 2 किमी पीछा कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।फायरिंग करने के मुख्य आरोपी खमिशे खान और मुश्ताक खान50 पुलिस वालों ने 2 दिन की मेहनत के बाद 2 किमी पीछा करके पड़ाएसपी भंवर सिंह नाथावत ने बताया की आरोपियों ने फोन बंद कर लिए, लेकिन इसके बाद भी पुलिस वालों ने अपना नेटवर्क और मुखबिरों की मदद से 2 युवकों को पकड़ा। दोनों आरोपी हथियार के साथ जावन्ध गांव में दूर खेतों में छिपे हुए थे। पुलिस ने देर रात खेतों में दबिश दी। पुलिस की आहट पाकर दोनों भागने लगे। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को आरोपियों को 2 दिन के अंदर ही पकड़ने पर शाबाशी दी। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी थाना सांगड सुमेर सिंह, थानाधिकारी थाना पोकरण चुनीलाल, थानाधिकारी थाना सदर देवकिशन, थानाधिकारी थाना सांकड़ा आदेश कुमार, थानाधिकारी थाना लाठी अशोक कुमार, मुकेश बीरा, आसुराम, रामसिंह, कमलसिंह, मदनसिंह, तनसिंह, कालूराम, अनोपसिंह, हिंगलाजदान, खीमसिंह, विकास, आशीष और सदर थाना के ड्राईवर लूण सिंह ने आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

Comments are closed.