Gold Silver rates today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोने-चांदी, दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है. 10 ग्राम सोना 51 हजार के पार पहुंच गया है तो वहीं, एक किलो चांदी के रेट 61 हजार को पार कर गए हैं.
ibjarates.com के अनुसार, 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 51080 रुपये में बिक रहा है, जबकि 995 शुद्धता का सोना 50875 रुपये का मिल रहा है. वहीं, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 46789 रुपये हो गई है. 750 शुद्धता का सोना आज 38310 रुपये में बिक रहा है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स 29882 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 61605 रुपये की हो गई है.
कितने रुपये बढ़ गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के दाम आज फिर से बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना 474 रुपये, 995 प्योरिटी वाला सोना 472 रुपये, 916 शुद्धता वाला सोना 434 रुपये, 750 शुद्धता वाला सोना 355 रुपये, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 277 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम आज 794 रुपये बढ़ गए हैं.
शुद्धता गुरुवार सुबह का भावगुरुवार शाम का भावसोना (प्रति 10 ग्राम)999 50702सोना (प्रति 10 ग्राम)995 50499सोना (प्रति 10 ग्राम)916 46443सोना (प्रति 10 ग्राम)750 38027सोना (प्रति 10 ग्राम)585 29661चांदी (प्रति 1 किलो)999 60765ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Comments are closed.