सियासतः CM शिवराज के मॉर्निंग एक्शन मोड बैठक को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया नाटक नौटंकी, कहा- अब ये परमानेंट ठेला चलाएंगे राज्य By Charanjeet Singh On May 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज के सुबह सुबह विभिन्न जिलों के मॉर्निंग एक्शन मोड बैठक पर पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा है कि इन्हें (सीएम शिवराज को) कोई न कोई इवेंट बनाना है। ये सोचते हैं कि नौंटकी से प्रदेश की जनता गुमराह हो जाएगी, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता पर मुझे विश्वास है वे सच्चाई का साथ देंगे। मुख्यमंत्री के ठेला लेकर निकलने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा इन्हें कोई ना कोई नाटक नौटंकी करनी है। कहा कि ये बिजली कटौती, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की बात नहीं करते हैं। अब ये ठेला चलाने जा रहे हैं। ऐसा समय आ रहा है जब ये परमानेंट ठेला चलाएंगे। यह भी पढ़ें Rajasthan Election:कांग्रेस विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर… Oct 23, 2023 Asian Games 2023 PM Narendra Modi meet with Indian athletes… Oct 10, 2023 ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय हुआ कमलनाथ ने ओबीसी महासभा द्वारा आज प्रदेश बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ओबीसी की आबादी 50% से ज्यादा है। हमने 27% आरक्षण देने का काम किया था, लेकिन सरकार ने कोर्ट में सही आंकड़े पेश नहीं किए। बैकवर्ड कमीशन की रिपोर्ट नहीं दी। जिसकी वजह से ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला। अब ऐसा आरक्षण ला रहे हैं जिसमें ओबीसी (OBC) को कहीं 5% तो कहीं 6% आरक्षण मिलेगा। बात सिर्फ आरक्षण की नहीं है। सवाल ये है कि कितने प्रतिशत आरक्षण मिला। ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय हुआ है। Like224 Dislike28 5132200cookie-checkसियासतः CM शिवराज के मॉर्निंग एक्शन मोड बैठक को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया नाटक नौटंकी, कहा- अब ये परमानेंट ठेला चलाएंगेyes
Comments are closed.