लॉक अप फेम पायल रोहतगी अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से जुलाई करेगी शादी मनोरंजन By Charanjeet Singh On May 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें रियलिटी शो लॉक अप फेम पायल रोहतगी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से शादी करने वाली हैं। संग्राम सिंह ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर पायल के साथ फोटो शेयर कर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संग्राम सिंह के बर्थडे पर दोनों सात फेरे लेंगे। दोनों एक दूसरे को 12 साल से डेट कर रहे हैं। पायल और संग्राम एक सिंपल वेडिंग प्लान कर रहे हैं। जब पायल से शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं किसी बात को कंफर्म या मना नहीं कर सकती। प्लीज संग्राम से बात करें, मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकती।” संग्राम और पायल इस साल 21 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। यह भी पढ़ें IPL 2023 CSK vs GT Shubman Gill can become number 1 in T20… May 29, 2023 Gold and silver prices skyrocketed, due to which there was… Jun 14, 2023 संग्राम ने खबर कंफर्म करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं। हम 12 साल से साथ में हैं। अब वक्त आ गया है कि हम अपने रिलेशनशिप को आगे ले जाए और शादी कर लें। इतना समय पायल के साथ बिताने के बाद मुझे नहीं लगता कि मुझे उससे अच्छी लड़की मिल सकती है। संग्राम ने शादी के बारे में आगे बात करते हुए कहा, यह एक सिंपल वेडिंग होगी, जोकि आर्य समाज के रिती रिवाजों से मंदिर में की जाएगी। शादी गुजरात या हरयाणा में से कहीं हो सकती है। शादी की तारीख मेरे जन्मदिन वाले दिन की तय की गई है। लेकिन अभी हम डेट्स के बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं। Like224 Dislike28 5135900cookie-checkलॉक अप फेम पायल रोहतगी अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह से जुलाई करेगी शादी yes
Comments are closed.