आंबेडकर अस्पताल के एक्स-रे वार्ड में लगी आग राज्य By Charanjeet Singh On May 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें रायपुर । प्रदेश से सबसे बड़े आंबेडकर अस्पताल के एक्स-रे वार्ड में अचानक आग लग गई। आंबेडकर अस्पताल में शुक्रवार की रात एक्स-रे वार्ड में लगे एक्जिस्ट फैन में शुक्रवार की रात नौ बजे शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। पंखे के नीचे पेपर रखा था। आग की लपटों ने पेपर को अपनी जद में ले लिया। अस्पताल प्रबंधन ने अपने प्रयासों से आग पर नियंत्रण पा लिया। यह भी पढ़ें Up Ias Officer Transfer:योगी सरकार ने किए ताबड़तोड़ तबादले,… Sep 30, 2023 बाल मजदूरी:12 साल के मासूम से 50 रुपये में कराई जा रही थी… Jun 29, 2023 Like224 Dislike28 5136500cookie-checkआंबेडकर अस्पताल के एक्स-रे वार्ड में लगी आगyes
Comments are closed.