खिलौने एकत्रित करने हाथ ठेला लेकर 24 मई को निकलेंगे सीएम शिवराज राज्य By Charanjeet Singh On May 21, 2022 🔊 ख़बर सुनें भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बच्चों के लिए खिलौना एकत्रित करने राजधानी की सड़कों पर ठेला लेकर निकलेंगे। उन्होंने गुरुवार को एक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से ‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’ कार्यक्रम के तहत किसी आंगनवाड़ी को गोद लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा था कि वह भोपाल की सड़कों पर ठेला लेकर निकलेंगे और लोगों से बच्चों के लिए खिलौना मांगेंगे। शुक्रवार को सुबह सीएम हाउस से भिंड और सीधी के कलेक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया। उन्होंने भिंड कलेक्टर से कहा कि मैंने आंगनवाड़ी गोद करने की बात की थी। इसकी क्या स्थिति है? मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूं। आप भी भिंड के लिए योजना बनाएं। यह भी पढ़ें Mars Transit 2023: By August 18 the pockets of these zodiacs… Jul 26, 2023 कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर शहीदों को… Aug 14, 2022 बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी गोद लेकर कुपोषण मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट के मंत्री और फिर जनप्रतिनिधियों को आंगनवाड़ी गोद लेने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की सहभागिता से हर काम सफल हो सकते है। Like224 Dislike28 5137200cookie-checkखिलौने एकत्रित करने हाथ ठेला लेकर 24 मई को निकलेंगे सीएम शिवराजyes
Comments are closed.