भारतीय कंपाउंड पुरुष टीम ने तीसरी बार फ्रांस को हराया खेल By Charanjeet Singh On May 22, 2022 🔊 ख़बर सुनें साउथ कोरिया में चल रही वर्ल्ड कप-2 में शनिवार को भारत को 3 मेडल मिले हैं। कंपाउंड राउंड में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड पर तीर चलाया, जबकि व्यक्तिगत मुकाबले में भारतीय तीरंदाज मोहन भारद्वाज फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-1 माइक स्कॉलर से फाइनल हार गए हैं। वहीं, कंपाउंड में मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज जीता। एक दिन पहले भी भारत ने मेडल जीता था। इसके साथ ही भारत ने अब तक 5 मेडल जीत लिए हैं। यह भी पढ़ें Leo Box Office Collection Day 4 Becomes Biggest Worldwide… Oct 23, 2023 मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने दी प्रतिक्रिया Jul 7, 2022 भारतीय कंपाउंड टीम का वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा गोल्ड है। इससे पहले तुर्की में 17 से 25 अप्रैल तक हुए वर्ल्ड कप -1 में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था। भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में फ्रांस को 232-230 के स्कोर से हराया। यह तीसरी बार है, जब भारतीय टीम ने फ्रांस को हराया है।पुरुष टीम में अभिषेक, रमन और रजत शामिल थे। इन तीनों की जोड़ी पिछले एशियन गेम्स में भी देश के लिए सिल्वर मेडल जीत चुकी है। वहीं कोरोना की वजह से टाले गए एशियन गेम्स के लिए भी इन तीनों का चयन भारतीय टीम में हुआ था। भारत के अब टूर्नामेंट में कुल 4 मेडल हो गए हैं। इनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं। कंपाउंड पुरुष टीम ने एकमात्र गोल्ड जीता है, जबकि भारत को विमिंस रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। इसके अलावा कंपाउंड राउंड में भी विमेंस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। Like224 Dislike28 5172400cookie-checkभारतीय कंपाउंड पुरुष टीम ने तीसरी बार फ्रांस को हरायाyes
Comments are closed.