ज्ञानवापी के तहखाने की पहली तस्वीर, हिंदू पक्ष ने की ये दीवार तोड़ने की मांग; पीछे शिवलिंग होने का दावा देश By Charanjeet Singh On May 22, 2022 🔊 ख़बर सुनें Gyanvapi Exclusive Image: ज्ञानवापी मामले में Zee News की एक्सक्सूलिव पड़ताल जारी है. हमारी टीम की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है. ज़ी न्यूज के पास वो एक्सक्लूसिव तस्वीर है जिसे ज्ञानवापी मस्जिद के नीचे बने तहख़ाने की उस दीवार का हिस्सा बताया जा रहा है. इसी दरवाजे के पीछे शिवलिंग हिंदू पक्ष का दावा है कि तहखाने की इस दीवार के पीछे शिवलिंग है. तहखाने की इसी दीवार को हिंदू पक्ष ने तोड़ने की मांग की है. इसी दीवार की पीछे शिवलिंग होने का दावा हिंदू पक्ष में किया है. कहा जा रहा है कि पूरी दुनिया से शिवलिंग को छिपाने के लिए उसके चारों तरफ दीवार बना दी गई है. यह भी पढ़ें IFFI 2023 के मंच पर भावुक हुए सनी देओल, जानिए आखिर क्यों… Nov 22, 2023 घरेलू हिंसा झेल रहीं महिलाओं में बढ़ रहा अस्थमा और त्वचा… May 9, 2023 यहीं पर रुका था सर्वे का काम आपको बता दें कि वाराणसी कोर्ट के आदेश के बाद यहां हुए सर्वे के दौरान, कोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में सर्वे करने वाली टीम और वीडियोग्राफी करने वाले लोग इस दीवार के आगे नहीं जा सके थे. गौरतलब है कि वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद बीते एक पखवाड़े से सुर्खियों में छाई हुई है. हिन्दू-मुस्लिम के अलग-अलग दावों के बीच मस्जिद का सर्वे कराया गया. दोनों ही सर्वे की रिपोर्ट लीक होने पर कई बड़े खुलासे हुए हैं. दूसरी सर्वे रिपोर्ट लीक होने के बाद मस्जिद परिसर में काले पत्थर और त्रिशूल-डमरू होने के प्रमाण का दावा किया जा रहा है. वहीं पहली रिपोर्ट में भी हिंदू पक्ष का दावा मजबूत होने के पुख्ता प्रमाण मिलने की बात कही गई थी. Like224 Dislike28 5180500cookie-checkज्ञानवापी के तहखाने की पहली तस्वीर, हिंदू पक्ष ने की ये दीवार तोड़ने की मांग; पीछे शिवलिंग होने का दावाyes
Comments are closed.