कोविड के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई देश By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 479 के मुकाबले 365 थी, जबकि एक और मौत हुई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस बीच कोविड संक्रमण दर भी मामूली रूप से घटकर 1.97 प्रतिशत हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या भी 2,000 से नीचे गिरकर 1,912 हो गई। पिछले 24 घंटों में 530 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,75,381 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे मरीजों की संख्या 1,513 है। नए कोविड मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 19,03,554 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,201 हो गई है। शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 676 है। यह भी पढ़ें Rajasthan Politics:सचिन पायलट ने पूछा- दो हजार रुपये के नोट… May 21, 2023 Bihar News :इंटर की छात्रा फंदे पर झूलती मिली ; घर वाले… Nov 6, 2023 पिछले 24 घंटों में कुल 18,543 नए टेस्ट – 12,292 आरटी-पीसीआर और 6,251 रैपिड एंटीजन – किए गए, कुल मिलाकर 3,83,63,619 टेस्ट किए गए, जबकि 35,710 टीके लगाए गए – 3,670 पहली खुराक, 14,787 दूसरी खुराक, और 17,253 एहतियाती खुराक। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,40,44,950 है। Like224 Dislike28 5191800cookie-checkकोविड के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गईyes
Comments are closed.