एशिया व प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में अधिक सतर्कता और चिंता पैदा हो रही विदेश By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें बीजिंग| 22 मई को चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के साथ वार्ता करने के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं से मुलाकात की । संबंधित सवाल के जवाब में वांग यी ने कहा कि अमेरिका की तथाकथित हिंद प्रशांत रणनीति से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर एशिया व प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में अधिक सतर्कता और चिंता पैदा हो रही है। अमेरिका इस रणनीति को गढ़कर मुक्ति व खुलेपन के बहाने से छोटे समूह बनाने की कोशिश कर रहा है, जिसका उद्देश्य चीन को घेरना है। खतरनाक बात यह है कि अमेरिका बहाने बनाकर तथाकथित थाईवान सवाल व दक्षिण चीन सागर मुद्दे का उपयोग कर एशिया व प्रशांत क्षेत्र में अशांति पैदा कर रहा है। यह भी पढ़ें Mp High Court:सड़क के बीच लगे हैं विद्युत पोल, हाईकोर्ट ने… Nov 29, 2023 Ear Tinnitus: कानों में सीटी बजती है तो इस मसाज से मिलेगी… Nov 4, 2023 वांग यी ने कहा कि तथ्यों से यह साबित होगा कि तथाकथित हिंद प्रशांत रणनीति मूल रूप से विभाजन करने, मुकाबला उकसाने और शांति को बर्बाद करने वाली रणनीति होगी। चाहे उसके रूप में कोई भी बदलाव क्यों न आए, वह अंत में जरूर विफल होगी। Like224 Dislike28 5193300cookie-checkएशिया व प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में अधिक सतर्कता और चिंता पैदा हो रहीyes
Comments are closed.