जुलाई से बढ़ेंगी 10 उड़ानें राज्य By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें इंदौर । इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। जुलाई में इंदौर एयरपोर्ट से 10 उड़ानें शुरू होंगी। उड़ान कंपनियों ने इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दे दी है। दरअसल, एक अप्रैल से एयरपोर्ट रात 11 से सुबह 6 बजे तक बंद रखने के कारण रात की उड़ानें बंद हो गई थीं।प्रधानमंत्री के एयरइंडिया वन विमान की इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग और मुड़कर वापस जाने के लिए रनवे के टर्न पैड चौड़े किए जा रहे हैं। इसके लिए रात 11 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद किया जा रहा है। पहले यह समय रात 10 से सुबह 5 बजे तक था। इस कारण 14 से अधिक उड़ानें प्रभावित हो रही थीं। प्रबंधन के अनुसार एयरपोर्ट पर काम चलने से 10 उड़ानें बंद हो गई थीं। संभवत: जून के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट फिर से 24 घंटे खुला रहेगा। एयरलाइंस ने इस संबंध में हमें पत्र लिखकर उड़ानें शुरू करने को कहा है। हम उन्हें अनुमति दे देंगे। इससे हाल ही में बंद हुई जोधपुर, सूरत, चंडीगढ़ जैसे शहरों की उड़ानें फिर से चालू होने की संभावना है। यह भी पढ़ें Shukra Gochar 2023: धन और ऐश्वर्य के मामले में 7 जुलाई से इन… Jul 4, 2023 Haryana Flood:आर्मी, Ndrf-sdrf के बाद एयरफोर्स ने भी संभाला… Jul 12, 2023 Like224 Dislike28 5196600cookie-checkजुलाई से बढ़ेंगी 10 उड़ानेंyes
Comments are closed.