मुख्यमंत्री चौहान सलकनपुर में 44 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन राज्य By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 मई को शाम 5 बजे सलकनपुर पर्यटन निगम के 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमि-पूजन करेंगे। साथ ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला का भूमि-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 6 करोड़ 40 लाख 95 हजार रूपए की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग तथा शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड़ 99 लाख 14 हजार रूपए की लागत से मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण तथा भोजशाला एवं सूर्यद्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की लागत से मेला ग्राउण्ड का विकास, सिंहद्वार का विस्तार कार्य, सरोवर सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार रूपए की लागत से 125 नवीन दुकानों के निर्माण एवं 6 भव्य प्रवेशद्वार का भूमि-पूजन करेंगे। यह भी पढ़ें Uttarakhand: भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान का आगाज 30 मई से,… May 29, 2023 Weather:उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश, दिल्ली-एनसीआर में… Nov 27, 2023 Like224 Dislike28 5197200cookie-checkमुख्यमंत्री चौहान सलकनपुर में 44 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजनyes
Comments are closed.