मैनचेस्टर सिटी छठी बार बना चैंपियन खेल By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें इंग्लिश प्रीमियर लीग के अपने आखिरी मैच में मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 3-2 से हराया। इसके साथ ही यह टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग 2021-22 की विजेता बन गई। मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए छठी बार यह खिताब अपने नाम किया है। यह टीम लगातार दूसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग में चैंपियन बनी है। मैनचेस्टर सिटी की इस जीत के साथ ही लिवरपूल का एक सीजन में चार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। लीग कप और एफए कप जीतने वाली लिवरपूल की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग जीतकर एक सीजन में चार खिताब अपने नाम करने का सपना देख रही थी, लेकिन इस हार के बाद यह सपना टूट चुका है। अब यह टीम चैंपियस लीग जीतकर तीन खिताब के साथ सीजन का अंत करना चाहेगी। यह भी पढ़ें ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला, डीएवी कॉलेज फ्लाईओवर के पास… Jun 10, 2022 SBI, JK सीमेंट, वेदांता, JSW, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत इन… Nov 4, 2023 Like224 Dislike28 5202000cookie-checkमैनचेस्टर सिटी छठी बार बना चैंपियनyes
Comments are closed.