एक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत देश By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें जम्मू| जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब रामबन के बटोटे इलाके में चालक के पहिए पर से नियंत्रण खो देने के बाद एक कार खाई में लुढ़क गई।इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “दो मृतकों के शव दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” यह भी पढ़ें मां तुझे प्रणाम:अमर उजाला के महाआयोजन का मशाल यात्रा से होगा… Aug 11, 2023 T20 World Cup में पहली बार भारत और जिम्बाब्वे आमने-सामने Nov 6, 2022 अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 51 वर्षीय सारा बेगम और 10 वर्षीय एत के रूप में हुई है। Like224 Dislike28 5205900cookie-checkएक सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौतyes
Comments are closed.