आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों का हंगामा राज्य By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा के मंडप में समवेत सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही हंगामा होने लगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के विधायक तथा विधान परिषद सदस्य हाथों में सरकार के विरोध में नारे लिखकर हंगामा करने लगे। इस दौरान भी राज्यपाल ने अपना भाषण जारी रखा है।विधान सभा मंडप में समवेत सदन में राज्यपाल आनंदीबेन का अभिभाषण शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्य हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी तथा हंगामा करने लगे। यह लोग वेल में आ गए और नारा लगाने लगे। राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगने के बीच में भी राज्यपाल आनंदीबेन का भाषण जारी है। नेता विरोधी दल अखिलेश यादव भी खड़े होकर अपनी पार्टी के विधायकों का हंगामा देख रहे थे। सदन में समाजवादी पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के विधायक भी काफी हंगामा कर रहे हैं। सदन में यह लोग अभिभाषण के दौरान राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं। सपा तथा आरएलडी विधायक वेल में प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सभी महंगाई, कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार पर सरकार को घेर रहे हैं। इनका विरोध सदन के अंदर से लेकर बाहर तक चल रहा है। यह भी पढ़ें पानीपत :शिकायतकर्ता बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, आधा एकड़… Sep 22, 2023 Halwara News:सेना के युद्धाभ्यास काफिले के ट्रक में लगी आग,… May 6, 2023 Like224 Dislike28 5206800cookie-checkआनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों का हंगामाyes
Comments are closed.