एक्साइज ड्यूटी में कटौती, यह कदम एक राजनीतिक हथकंडा दिल्ली/NCR By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें नई दिल्ली| पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के एक दिन बाद, कांग्रेस ने रविवार को कहा कि यह कदम एक राजनीतिक हथकंडा है और लोगों को राहत नहीं मिली है, क्योंकि यह ‘तीन कदम आगे और दो कदम पीछे’ जैसा है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रबंधन के बारे में अनजान है। उन्होंने कहा, “इसे स्वीकार करने और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बजाय, भाजपा केवल एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करने के लिए छल का सहारा ले रही है। वित्त मंत्री ने शनिवार को केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। यह भी पढ़ें Rajasthan:भीलवाड़ा कांड को लेकर Bjp प्रदेशाध्यक्ष के बिगड़े… Aug 8, 2023 Uttarakhand:अल्मोड़ा की विश्वनाथ नदी में डूबने से भाई-बहन की… Jun 27, 2023 वल्लभ ने कहा, “हालांकि यह निरपेक्ष रूप से एक महत्वपूर्ण कमी लग सकती है, लेकिन विवाद का बिंदु नहीं बदला है। तीन कदम आगे और दो कदम पीछे का मतलब यह नहीं है कि इससे आम लोगों के जीवन में कोई सुधार होगा।” वल्लभ ने कहा, “कीमतें मार्च 2022 में जैसी थी वैसे ही हो गई है। क्या आम लोग मार्च 2022 में ईंधन की कीमतों से खुश थे? जवाब नहीं है। क्या सरकार अभी भी ईंधन पर ज्यादा एक्साइज ड्यूटी ले रही है? इसका उत्तर हां है। असल में राहत तभी मिलेगी, जब एक्साइज ड्यूटी 2014 के स्तर तक कम हो जाएगी।” Like224 Dislike28 5208300cookie-checkएक्साइज ड्यूटी में कटौती, यह कदम एक राजनीतिक हथकंडाyes
Comments are closed.