कान में फेमस एक्ट्रेस संग पार्टी करते नजर आए दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह मनोरंजन By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण का हर दिन नया ग्लैमरस रूप देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस रोज अलग-अलग आउटफिट्स में अपना फोटोशूट करा रही हैं। 75 वें कान फेस्टिवल में दीपिका को जूरी मेंबर बनाया गया है, जिसकी वजह से उन्हें दिग्गज फिल्मी हस्तियों के साथ मुलाकात और पार्टी करने का मौका मिल रहा है। एक्ट्रेस को रविवार के दिन भी ऐसे ही एक इवेंट में देखा गया। अब उनकी पार्टी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है, जिसमें वह जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं।कान फेस्टिवल में पहु्ंचने के बाद दीपिका अब कई शानदार ड्रेस में अपनी फोटोज फैंस संग शेयर कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक कलर के बेहद खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके अलावा वह अपना एलिगेंट लुक की फोटोज भी फैंस संग साझा कर चुकी हैं। अब ताजा तस्वीरों में दीपिका को व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और हॉट पिंक कलर की स्कर्ट में पार्टी करते देखा गया है। यह भी पढ़ें stubble burning cases in punjab 93 percent parali jalana… Nov 10, 2023 इंडिगो ने एयरबस से 500 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया, एयर… Jun 19, 2023 Like224 Dislike28 5208900cookie-checkकान में फेमस एक्ट्रेस संग पार्टी करते नजर आए दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंहyes
Comments are closed.