भेंट-मुलाकात में चीटी की चटनीः बस्तरिया भोजन के कायल हुए CM बघेल, गांव वालों के साथ चापड़ा चटनी का उठाया लुत्फ राज्य By Charanjeet Singh On May 23, 2022 🔊 ख़बर सुनें रायपुर. बारसूर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामलाल नेगी के घर भोजन ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने बस्तर के हाट बाजार का सबसे चर्चित पकवान चापड़ा चटनी का स्वाद चखा. चापड़ा चटनी बहुत स्वादिष्ट होती है और इसमें औषधीय गुण भी होते हैं. चापड़ा चटनी आम के पेड़ के पत्तों में रहने वाली चीटियों से बनाई जाती है. बता दें कि, बस्तर में आने वाले पर्यटकों का एक आकर्षण चापड़ा चटनी भी होती है. इसके साथ ही उन्होंने छिंदाड़ी भी चखा. यह छिंद की एक विशेष किस्म की चटनी होती है. पूरे बारसूर क्षेत्र में छिंद के पेड़ बहुत पाए जाते हैं, जिसकी चटनी काफी प्रचलित है. इसके साथ ही मीठे में तीखूर बर्फी परोसा गया. इड़हर की सब्जी को इस क्षेत्र में सैगोड़ा कहा जाता है, यह कोचई के पत्ते से बनाई जाती है, यह भी परोसा गया। इसी प्रकार जोंदरा (मक्का) का पेज भी परोसा गया. यह भी पढ़ें दुल्हन नयनतारा ने ससुराल वालों को दिए खास गिफ्ट Jun 10, 2022 एक्ट्रेस Janhvi Kapoor ने खरीदा करोड़ों का घर… Nov 5, 2022 दरअसल, इस क्षेत्र के ग्रामीण छिंद से गुड़ भी निकालते हैं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि, बस्तर में यहां का अलग-अलग तरह का पारम्परिक खाना खा रहा हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आपके खान-पान में इतनी विविधता है. मुख्यमंत्री ने भोजन ग्रहण के पश्चात उनके परिजनों को भोजन के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें उपहार भेंट किया. Like224 Dislike28 5227400cookie-checkभेंट-मुलाकात में चीटी की चटनीः बस्तरिया भोजन के कायल हुए CM बघेल, गांव वालों के साथ चापड़ा चटनी का उठाया लुत्फyes
Comments are closed.