अहमदाबाद में चावल मिल का शेड गिरने से तीन मजदूरों की मौत देश By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले से मंगलवार को दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां स्थित एक चावल मिल में लोहे का शेड गिर गया, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।इससे पहले, कर्नाटक के हुबली में मंगलवार को ही बस-लारी की जोरदार भिड़ंत होने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे। यह भी पढ़ें हिसार में डिप्टी CM दुष्यंत बोले- बिश्नोई आते हैं तो स्वागत… Jun 14, 2022 राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 43वां दिन Oct 20, 2022 Like224 Dislike28 5233300cookie-checkअहमदाबाद में चावल मिल का शेड गिरने से तीन मजदूरों की मौतyes
Comments are closed.