कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च टेक्नोलॉजी By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें फायर-बोल्ट ने भारत में अपनी Tornado स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खास तौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, जो कम बजट में एक फीचर-रिच स्मार्टवॉच की तलाश में हैं।फायर-बोल्ट ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर Tornado स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खास तौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, जो कम बजट में एक फीचर-रिच स्मार्टवॉच की तलाश में हैं। वॉच में पांच जबर्दस्त कलर में उतारा गया है और इसे खासतौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें Anuj Murder Case:असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर समेत 12… Nov 24, 2023 अंबाला में बाढ़:गड्ढे में मिला उत्तराखंड के कुंदनराम का शव, … Jul 14, 2023 Like224 Dislike28 5237800cookie-checkकॉलिंग वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्चyes
Comments are closed.