इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी मनोरंजन By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता हैं। वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इस समय वह जिस मुकाम पर हैं इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। बॉलीवुड में उन्होंने तमाम हिट फिल्में दी हैं और कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। अभिनेता को मिले अवॉर्ड्स की फेहरिस्त काफी लंबी है, अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है और वो है इंटरनेशनल अवॉर्ड। जो कि अभिनेता को फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में मिला है। उन्हें ये पुरस्कार एमी अवॉर्ड विनर अमेरिकी एक्टर विंसेंट डी पॉल ने दिया है।नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये पुरस्कार मिलना भारत के लिए गर्व की बात है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिनेता को किसी इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हो। इससे पहले भी उनको कई बार सम्मान मिल चुका है। ‘फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल’ में शिरकत करते हुए नवाजुद्दीन दुनिया भर के कलाकारों के साथ गर्मजोशी से गले मिले। एक तस्वीर में नवाजुद्दीन को तुर्की के मशहूर अभिनेता कैंसेल एलसिन को गले लगाते हुए देखा गया। यह भी पढ़ें Tanda Medical College:टांडा मेडिकल कॉलेज में 25 सिंतबर से… Sep 15, 2023 Jal Shakti Department:हिमाचल के हर विधानसभा की बनेगी जल… Sep 12, 2023 Like224 Dislike28 5241400cookie-checkइंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकीyes
Comments are closed.