इस सप्ताह है अपरा एकादशी और शुक्र प्रदोष, जानें तिथि, पूजा विधि देश By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें Weekly Vrat Hindu Festivals: इस सप्ताह (23 से 29 मई) में मुख्य रूप से अपरा एकादशी, शुक्र प्रदोष व्रतऔर मासिक शिव रात्रि सहित अन्य कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ रहें हैं. Weekly Hindu Vrat and Festivals (23-29 May): हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार का खास महत्व है. शास्त्रों में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी ख़ास देवी देवता को समर्पित होते हैं. इस सप्ताह यानी 23 से 29 मई 2022 के बीच में अपरा एकादशी/ अचला एकादशी, शुक्र प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ रहें हैं. मासिक शिवरात्रि का पर्व भोलेनाथ को समर्पित है. मासिक शिवरात्रि व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जो जीवन में खुशियां लाती है. इस सप्ताह में व्रत त्योहारों की लिस्ट नीचे दी जा रही है. सप्ताह के व्रत और त्योहार (23-29 मई) Weekly Vrat & Festivals यह भी पढ़ें Asad Encounter :दोपहर बाद असद का शव किया जाएगा सुपुर्द ए… Apr 14, 2023 अनुपमा की नंदिनी शोबिज की दुनिया छोड़ जी रही ऐसी जिंदगी,… Jun 2, 2023 23 मई – महापंचक प्रारंभ24 मई – बड़ा मंगल व्रत, महापंचक जारी26 मई – अचला/अपरा एकादशी व्रत27 मई – शुक्र प्रदोष व्रत28 मई – मासिक शिव चतुर्दशी व्रत/ मास शिवरात्रि व्रत, सावित्री चतुर्दशी व्रत29 मई (रविवार) : महापंचक जारी है। वट सावित्री व्रत का द्वितीय संयम।अपरा एकादशी व्रत (Apra Ekadashi): अपरा एकादशी व्रत 26 मई दिन गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि आयेगी. शुक्र प्रदोष व्रत (Shukra Pradosh Vrat): ज्येष्ठ मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. इस पक्ष की त्रयोदशी तिथि मई के अंतिम सप्ताह में 27 तारीख को है. इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri): शिवरात्रि की पूजा हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को किया जाता है. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को मासिक शिवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. Like224 Dislike28 5246800cookie-checkइस सप्ताह है अपरा एकादशी और शुक्र प्रदोष, जानें तिथि, पूजा विधिyes
Comments are closed.