चोरी का मामला: गांव में पुलिस ने दबिश दी तो भाग निकले चोर, जेवरातों से भरा बैग किया जब्त मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें दतिया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जेवरातों से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपियों के गांव से पुलिस ने जेवरातों को बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. 12 मई को भगवती मैरिज गार्डन से अज्ञात चोरों ने जेवरातों से भरा बैग चोरी कर लिया था, लेकिन बैग ले जाते वक्त चोर मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. सिविल लाइन थाना प्रभारी धवल सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की और चोरों द्वारा उपयोग में लाई गई कार का पता लगा लिया. यह भी पढ़ें 5 मिनट में बनने वाला नाश्ता है हाफ फ्राई, जाने रेसिपी | half… Jul 25, 2023 गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा से बच्चे सीख सकते हैं ये बातें,… Sep 20, 2023 गांव में पुलिस को देख भाग निकले चोरकार तथा मुखबिरों की मदद से मालूम पता चला कि चोर राजगढ़ जिले के कड़िया सांसी ग्राम के हैं. पुलिस ने राजगढ़ जिले के कड़ियां सांसी ग्राम में दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले, लेकिन जेवरात छोड़ गए. पुलिस ने चोरी के 20 लाख के जेवरात मौके से बरामद किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई है. Like224 Dislike28 5248000cookie-checkचोरी का मामला: गांव में पुलिस ने दबिश दी तो भाग निकले चोर, जेवरातों से भरा बैग किया जब्तyes
Comments are closed.