श्रीलंका में पेट्रोल 420 और डीजल 400 रुपये प्रति लीटर व्यापार By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारतीय रुपये में यह केवल 90.50 रुपये हुआ। यानी श्रीलंका में पेट्रोल अभी भारत के मुकाबले सस्ता है। क्योंकि दिल्ली में 96.72 रुपये और 1 लीटर डीजल का दाम 89.62 रुपये है। वहीं, श्रीलंका में डीजल का मूल्य पेट्रोल 420 और डीजल 400 रुपये प्रति लीटर, श्रीलंका में महंगाई की आग, फिर भी भारत से सस्ता है तेल |श्रीलंका में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 24.3 फीसद और डीजल की कीमतों में 38.4 फीसद की बढ़ोतरी से ईंधन काफी महंगा हो गया है। श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके चलते यह बढ़ोतरी की गई।श्रीलंका में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये प्रति लीटर होगी, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। यह भी पढ़ें SCO समिट में बैठे थे पुतिन, तभी मॉस्को पर यूक्रेन ने किया… Jul 4, 2023 Mp Weather Today:प्रदेश में छाया मानसून, छिंदवाड़ा और सिवनी… Jun 25, 2023 Like224 Dislike28 5251600cookie-checkश्रीलंका में पेट्रोल 420 और डीजल 400 रुपये प्रति लीटरyes
Comments are closed.