Russia-Ukraine War के कारण दर्जनों कंपनियों ने छोड़ा रूस व्यापार By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी 2022 को हमला किया, जिसके बाद से दर्जनों कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है। इन्हीं कपनियों में अब स्टारबक्स भी शामिल हो गई है। स्टारबक्स ने 23 मई को रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया। कंपनी ने देश में अपने 130 कैफे बंद किए हैं। इससे पहले कॉफी श्रृंखला स्टारबक्स ने मार्च की शुरुआत में अपने कारोबार को रोक दिया था लेकिन अब उसने कहा कि वह रूस से “बाहर” निकल जाएगी और “अब बाजार में ब्रांड की उपस्थिति नहीं होगी।” कंपनी ने कहा, “हम रूस में लगभग 2,000 ग्रीन एप्रन भागीदारों को सपोर्ट करना जारी रखेंगे, जिसमें छह महीने का वेतन और भागीदारों के लिए स्टारबक्स के बाहर नए अवसरों को तलाशने के लिए सहायता शामिल है।” यह भी पढ़ें Bihar News :रेड कारपेट पर नीतीश लड़खड़ाए; गवर्नर के साथ… Sep 5, 2023 Himachal News:त्योहारों पर 5000 करोड़ का कारोबार,… Nov 14, 2023 Like224 Dislike28 5256400cookie-checkRussia-Ukraine War के कारण दर्जनों कंपनियों ने छोड़ा रूसyes
Comments are closed.