PM मोदी ने जापानी कारोबारियों को भारत में निवेश का दिया न्योता देश By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जापान के उद्योग-व्यापार जगत के दिग्गजों से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच आर्थिक गतिविधियां तेज करने और निवेश बढ़ाने पर बात की। पीएम मोदी ने जिन प्रमुख लोगों से बात की उनमें साफ्ट बैंक के मासायोशी सोन और सुजुकी मोटर कार्पोरेशन ओसामू सुजुकी शामिल हैं। दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सबसे पहले इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनईसी कार्पोरेशन के चेयरमैन नोबुहीरो एंडो से मुलाकात की। इसके बाद जापान की प्रमुख वस्त्र निर्माता कंपनी यूनिक्लो के सीईओ तदाशी यानाई से मिले। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात सोन और सुजुकी से हुई। यह भी पढ़ें Indore News:देवास की माता टेकरी के रोपवे की केबल गिर्री से… Jun 13, 2023 Mp Election:1962 में हार गए थे कैलाशनाथ काटजू तो पं. नेहरू… Oct 24, 2023 इन सभी से मोदी ने भारत में निवेश की संभावना पर बात की। उन्हें उद्योग स्थापना और उसके विस्तार के लिए अनुकूल माहौल और सुविधाओं का भरोसा दिया। एनईसी कार्पोरेशन के नोबुहीरो एंडो से मुलाकात में मोदी ने एनईसी के भारत के दूरसंचार क्षेत्र में निवेश और कार्यो की प्रशंसा की। खासतौर से चेन्नई-अंडमान और निकोबार द्वीपों और कोच्चि-लक्षद्वीप समूह में आप्टिकल फाइबर केबल डालने के कार्य के लिए प्रधानमंत्री ने कंपनी की प्रशंसा की। Like224 Dislike28 5258200cookie-checkPM मोदी ने जापानी कारोबारियों को भारत में निवेश का दिया न्योताyes
Comments are closed.