पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को भाजपा ने नहीं बनाया उम्मीदवार देश By Charanjeet Singh On May 24, 2022 🔊 ख़बर सुनें कर्नाटक विधान परिषद चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद लगा रहे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को भाजपा से झटका लगा है। भाजपा ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें से विजयेंद्र का नाम नदारद है। टिकट ना दिए जाने के बाद विजयेंद्र ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति का अंतिम उद्देश्य सत्ता और पद ही नहीं हैं। विजयेंद्र ने ट्वीट कर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को पार्टी के निर्णय का पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने अपने समर्थकों से अनावश्यक टिप्पणी ना करने की भी अपील की है। विजयेंद्र ने कहा कि इससे न केवल पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान होगा बल्कि भावनाओं को भी ठेस पहुंचेगी। यह भी पढ़ें Love You :आठ साल से एक बैंककर्मी की दो घरवाली; पहले देस में… Aug 20, 2023 Firozpur Crime News:भतीजे ने ताया को उतारा मौत के घाट,… Aug 25, 2023 Like224 Dislike28 5259100cookie-checkपूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को भाजपा ने नहीं बनाया उम्मीदवारyes
Comments are closed.