बिहार में मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट मुख्य समाचार By Charanjeet Singh On May 25, 2022 🔊 ख़बर सुनें बिहार में मौसम ने मंगलवार को करवट ली। लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। इस बीच पटना में आधी रात को इस गर्मी पर बादल गरजे और झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। फिलहाल पूरे प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है। वहीं, झारखंड के उत्तरी भाग में एक चक्रवाती परिसचंरण का क्षेत्र समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों मुख्य रूप से आंधी पानी के साथ बिजली चमकने व हल्की से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है जबकि राजधानी पटना व इसके आसपास क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। यह भी पढ़ें Delhi:रेल भूमि विकास प्राधिकरण के 31.50 करोड़ रुपये का किया… Oct 9, 2023 Himachal Weather:किन्नौर-लाहौल में बर्फबारी, शिमला में… May 9, 2023 Like224 Dislike28 5275300cookie-checkबिहार में मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्टyes
Comments are closed.