कृषि विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी लाइफ स्टाइल By Charanjeet Singh On May 25, 2022 🔊 ख़बर सुनें हरियाणा लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में कृषि विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा आज, 25 मई को जारी एचपीएससी एडीओ नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार कुल 20 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इनमें से 11 पद अनारक्षित हैं, जबकि शेष 9 पद राज्य के विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें एससी, बीसी-ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस शामिल हैं। यह भी पढ़ें Diwali Calendar 2023: One day is vacant in the five-day… Nov 8, 2023 Mp Election:राहुल के बयान पर भड़की Bjp, अब दिग्गी बोले-… Nov 22, 2023 हरियाणा एडीओ भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवार 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, सभी महिला उम्मीदवारों, एससी-ए, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए किए ऐसे सभी उम्मीदवारों की फीस वापस नहीं की जाएगी जो कि परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे। Like224 Dislike28 5275900cookie-checkकृषि विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारीyes
Comments are closed.