कैंटर के नीचे आई सेंट्रो कार, तीन की मौत मुख्य समाचार By Charanjeet Singh On May 25, 2022 🔊 ख़बर सुनें पानीपत के गांव सिवाह राजकीय स्कूल के सामने एक सेंट्रो कार लोडिंग केंटर के नीचे दब गई। हादसा रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब दिल्ली से करनाल लेन का है। जिसमें कार सवार दो प्रवासी मजदूरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है। यह भी पढ़ें Uttarakhand Weather News:अगले तीन दिन मौसम बदलने की संभावना,… Sep 6, 2023 News:चार मई को सवाई माधोपुर में Bjp का जन आक्रोश महा घेराव,… May 2, 2023 पानीपत गांव आट्टा स्थित ईंट भट्ठे पर कुछ मजदूरों के बीच आपस में विवाद हो गया था। चोटिल मजदूरों को लेकर भट्ठे का मुंशी रामकरण व दिलावर सेंट्रो कार में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल जा रहे थे। जैसे ही वो रोहतक पानीपत हाईवे बाइपास को क्रास कर पसीना वाले फ्लाईओर से नीचे उतर राजकीय स्कूल के सामने पहुंचे तो अचानक कोई सड़क पार करते हुए सामने आ गया। Like224 Dislike28 5278600cookie-checkकैंटर के नीचे आई सेंट्रो कार, तीन की मौतyes
Comments are closed.