मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में आज शिवसेना नेता संजय राउत और संजय पवार दाखिल करेंगे नामांकन देश By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें मुंबई। इस बार राज्यसभा चुनाव में शिवसेना दो उम्मीदवारों को उतारने जा रही है. बुधवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के पहले उम्मीदवार वह और दूसरे उम्मीदवार संजय पवार होंगे. दोनों ही आज गुरुवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान वहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद होंगे. दोनों उम्मीदवारों के नाम सामने आने के साथ ही इस बार संभाजी राजे का पत्ता शिवसेना की तरफ़ से कट गया है. वहीं सूत्रों की माने तो शिवाजी के वंशज संभाजी राजे के सामने शर्त रखी गई थी कि अगर वह राज्यसभा जाना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी में शामिल होना होगा. वहीं दूसरी तरफ वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव लड़ने की अपनी बात पर अड़े हुए थे. – छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त दरअसल महाराष्ट्र में 4 जुलाई को छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इन सदस्यों में पीयूष गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे और विकास महात्मे (भाजपा), पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) और संजय राउत (शिवसेना) का नाम शामिल है. इन छह सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है. यह भी पढ़ें Aaj Ka Rashifal Daily horoscope 22 november 2023 lucky… Nov 22, 2023 Diwali 2023:आगरा में पांच दिन विशेष पहरा…, ड्रोन से… Nov 11, 2023 Like224 Dislike28 5283700cookie-check मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में आज शिवसेना नेता संजय राउत और संजय पवार दाखिल करेंगे नामांकन yes
Comments are closed.