हीटवेव के कारण कम से कम 90 लोगों की मौत देश By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें नई दिल्ली । इस साल हीटवेव के कारण भारत और पाकिस्तान में कम से कम 90 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है। अध्ययन में कहा गया है कि यह संख्या किसी आधिकारिक रिकॉर्ड से नहीं है, यह ज्यादातर मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है। अध्ययन करने वाले जलवायु वैज्ञानिकों ने कहा कि पाकिस्तान और भारत में, अत्यधिक गर्मी उन लोगों के लिए ज्यादा परेशानी का कारण बनती हैं, जिन्हें दैनिक मजदूरी के लिए बाहर जाना पड़ता है। जिसकी वजह से गर्मी से निपटने के उनके विकल्प बहुत सीमित हो जाते हैं। हालांकि, संख्या के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर, नीदरलैंड्स के हेग में रेड क्रॉस रेड क्रिसेंट क्लाइमेट सेंटर की वैज्ञानिक अदिति कपूर ने कहा कि यह बात ज्यादातर मीडिया रिपोटरें पर आधारित हैं। इसका अभी तक कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है और कई मामलों में, मृत्यु के कारण के रूप में हीट स्ट्रोक का कोई प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं है। यह भी पढ़ें Uttarakhand:प्लास्टिक कचरे से मुक्त होंगे सभी गांव, हाईकोर्ट… May 11, 2023 The stock market rose for the second consecutive day, the… Apr 25, 2023 Like224 Dislike28 5284600cookie-checkहीटवेव के कारण कम से कम 90 लोगों की मौत yes
Comments are closed.