एशियन ग्रैनिटो के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा व्यापार By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें आयकर की टीम ने गुजरात में 35 से 40 परिसरों पर छापेमारी की है, जो अभी भी जारी है। विभाग के अधिकारियों द्वारा एशियन ग्रैनिटो इंडिया के परिसरों में छापा मारा गया है।गुरुवार को आयकर विभाग की ओर से एक बड़ी कार्रवाई का अंजाम दिया गया। आयकर की टीम ने गुजरात में 35 से 40 परिसरों पर छापेमारी की है, जो अभी भी जारी है। अलग-अलग टीमें कंपनी के ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। यह भी पढ़ें Iit Bhu:कैंपस में दीवार का फैसला वापस तो बनने लगे स्थायी… Nov 8, 2023 Himachal:अनियोजित भवन निर्माण और अत्याधिक खनन पर रोक लगाए… Sep 2, 2023 Like224 Dislike28 5299300cookie-checkएशियन ग्रैनिटो के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापाyes
Comments are closed.