53 Year Old Man Attempt To Suicide In Abohar Allegation On Aap Leader They Demanding Rs 8 Lakh – Amar Ujala Hindi News Live
पीड़ित सदा लाल।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के अबोहर में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा दी। व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़ित ने इसके पीछे राजनीति दल से जुड़े नेताओं, बिजली विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका फरीदकोट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित सदा लाल (53) ने बताया कि वह गांव रूकणपुरा खुईखेड़ा में करियाना की दुकान चलाता है। इससे पहले वह खुइयां सरवर में बिजली बोर्ड में ठेके पर काम करता था। तब बिजली विभाग के एक अधिकारी ने उसे किसी मामले में फंसाकर उससे आठ लाख रुपये की मांग की। सदा लाल ने आरोप लगाया कि अबोहर के आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेता व कुछ अन्य लोग भी उक्त अधिकारी के साथ मिलकर उसे तंग परेशान कर रहे हैं और उससे आठ लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं। उसने उक्त लोगों के बारे में पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
वीरवार दोपहर को जब वह खुइयां सरवर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में नहर के पास उसे फिर से उक्त लोग मिले, जिन्होंने उससे रुपयों की डिमांड की और परेशान किया। इसके बाद उसने घर आकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
आग से झुलसे सदा लाल को सिविल अस्पताल में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को फरीदकोट रेफर कर दिया गया। वहीं खुइयां सरवर थाना पुलिस प्रभारी सुनील कुमार ने सदा लाल के बयान दर्ज किए हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments are closed.