शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों का उछाल व्यापार By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें Stock Market Closing: सेंसेक्स 585 अंकों के उछाल के साथ 54,000 अंको के ऊपर 54,333 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंकों के उछाल के साथ 16,201 अंकों पर क्लोज हुआ है. Stock Market Closing On 26th May 2022: गुरुवार के दिन शेयर बाजाsर में जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है. निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के बदौलत सेंसेक्स निफ्टी में शानदार तेजी देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स फिर से 54,000 अंकों का पार करते हुए 580 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. यह भी पढ़ें Sehore Crime:पति ने पहले दराती से किया पत्नी पर जानलेवा… May 6, 2023 आज रायपुर से कांग्रेस MLA पहुंचेंगे दिल्ली; सुख रिजॉर्ट में… Jun 9, 2022 बाजार का हाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 585 अंकों के उछाल के साथ 54,000 अंको के ऊपर 54,333 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंकों के उछाल के साथ 16,201 अंकों पर क्लोज हुआ है. सेक्टर का हाल शेयर बाजार में आज की तेजी में सभी सेक्टरों का हाथ रहा है. बैंक निफ्टी 2.50 फीसदी यानि 858 अंकों के उछाल के साथ 35,198 अंकों पर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में भी बड़ी तेजी देखी गई. केवल एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट देखी गई. निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है जबकि 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों 25 हरे निशान तो 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए . Like224 Dislike28 5303800cookie-checkशानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों का उछालyes
Comments are closed.