डायमंड लीग से पहले फिनलैंड में ट्रेनिंग करेंगे नीरज खेल By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा तुर्की से अपना ट्रेनिंग बेस फिनलैंड में करेंगे जो पावो नुर्मी खेलों की मेजबानी करेगा, जिसमें वह 14 जून को जोहानेस वेटर के सामने होंगे। नीरज अभी तुर्की के ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 24 साल के भारतीय एथलीट 22 जून तक फिनलैंड के कुओरताने ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास के लिए गुरुवार को रवाना होंगे।भारतीय खेल प्राधिकरण ने कहा कि चार हफ्ते के ट्रेनिंग सत्र को सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना द्वारा मंजूरी दी गई है और इससे खेल मंत्रालय का करीब 9.8 लाख रुपये का खर्चा होगा। वह अमेरिका के यूजेने में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में शिरकत करने से पहले 30 जून को स्टॉकहोम में शीर्ष स्तरीय डायमंड लीग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं। यह भी पढ़ें PM Modi raised the issue of LAC in the meeting with Xi… Aug 25, 2023 Cm Dhami: मुख्यमंत्री ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में की… Oct 15, 2023 Like224 Dislike28 5306200cookie-checkडायमंड लीग से पहले फिनलैंड में ट्रेनिंग करेंगे नीरजyes
Comments are closed.