नाबालिग़ लड़के को खोज निकालने में पुलिस रही सफल, इस हालत में सौंपा परिवार को राज्य By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें टांडा उड़मुड़ : टांडा पुलिस ने गांव धुत खुर्द से लापता हुए 17 वर्षीय नाबालिग लड़के की खोज करके उसके वारिसों के हवाले कर दिया है। थाना प्रमुख टांडा इंस्पैक्टर ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि 18 मई को अवतार सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव धुत खुर्द की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। जिसमें उसने बताया कि उसका 17 वर्षीय लखवीर सिंह दिमागी तौर पर बीमार है, कोई अनजान व्यक्ति उसको अपने साथ ले गया है। थानेदार राजेश कुमार ने जांच दौरान लापता हुए बच्चे को बरामद करके आज उसके मां-बाप के हवाले कर दिया है। यह भी पढ़ें Aj Ka Rashifal: गुस्से पर काबू रखें कुंभ राशि के जातक, जानें… Aug 19, 2023 Atm Alert:दोपहर या रात में Atm के इस्तेमाल से पहले सावधान,… Jun 6, 2023 Like224 Dislike28 5310000cookie-checkनाबालिग़ लड़के को खोज निकालने में पुलिस रही सफल, इस हालत में सौंपा परिवार कोyes
Comments are closed.