दुकानदार को लोन दिलाने का झांसा देकर की धोखाधड़ी छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें बिलासपुर। देवरीखुर्द में रहने वाले दुकानदार को लोन दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने सेल्फ चेक लेकर 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। दुकान संचालक ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाले विष्णु शर्मा व्यवसायी हैं। मंगलवार की दोपहर उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने टाटा केपिटल की तरफ से लोन देने की बात कही। इसके लिए उसने जरूरी दस्तावेज मांगे। बुधवार की सुबह उनके पास एक व्यक्ति आया। उसने व्यापारी को अपना परिचय कंपनी के एजेंट के रूप में दी। साथ ही लोन के लिए आधारकार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल, इंकमटेक्स रिटर्न की कापी मांगी। यह भी पढ़ें Rudranath Temple: चतुर्थ केदार के कपाट खुले, अब छह माह यहीं… May 20, 2023 घोड़े की नाल है काली शक्तियों को नष्ट करने का सबसे पुराना… Jun 8, 2022 Like224 Dislike28 5314300cookie-checkदुकानदार को लोन दिलाने का झांसा देकर की धोखाधड़ीyes
Comments are closed.