सोने में दिखी गिरावट, चांदी भी फीकी, जानें आज के गोल्ड सिल्वर के रेट व्यापार By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें Gold Silver Rate Today 26th May: सोना और चांदी खरीदने के लिए आज अच्छा मौका बन रहा है क्योंकि इन दोनों कीमती मेटल्स के दाम नीचे आए हैं. जानिए आज के सर्राफा बाजार के ताजा रेट्स. Gold Silver Price: डॉलर के लगातार चढ़ने के दौरान सोने में निवेश के लिए सेंटीमेंट पर असर देखा जा रहा है और ये आज निचले दायरे में कारोबार कर रहे हैं. हालांकि ये रिटेल निवेशकों के लिए सोने-चांदी में खरीदारी करने का अच्छा मौका है. आज सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज एमसीएक्स पर लाल निशान में सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 52 रुपये या 0.10 फीसदी की गिरावट के बाद 50,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोने के ये दाम जून वायदा के लिए तय हुए हैं. आज सर्राफा बाजार में सोने की खरीदारी के लिए धीमा रुझान देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें ‘अरबपति गुची मास्टर’ रेमन अब्बास को धोखाधड़ी के… Nov 8, 2022 Uttarakhand Politics:विपक्षी नेताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर… Nov 11, 2023 चांदी की चमक भी फीकीआज एमसीएक्स पर चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है. चमकीली धातु चांदी के दाम आज 273 रुपये या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 61,261 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे हैं. चांदी में आज ये दाम जुलाई वायदा के आधार पर तय किए गए हैं. दिल्ली में सोने के दामराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोना गिरावट के साथ दिखाई दे रहा है. आज 22 कैरेट सोना 250 रुपये की गिरावट के साथ 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. वहीं 24 कैरेट सोना आज 270 रुपये की गिरावट के बाद 51980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में सोने के दाममुंबई में आज 22 कैरेट सोने के दाम 250 रुपये की गिरावट के साथ 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं 24 कैरेट सोना आज 270 रुपये की गिरावट के बाद 51980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. Like224 Dislike28 5317300cookie-checkसोने में दिखी गिरावट, चांदी भी फीकी, जानें आज के गोल्ड सिल्वर के रेटyes
Comments are closed.