‘एक विधायक एक पेंशन’ अध्यादेश पर राज्यपाल ने नहीं किए हस्ताक्षर पंजाब By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें चंडीगढ़। एक विधायक एक पेंशन अध्यादेश पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की मुहर नहीं लगी है। राज्यपाल ने फाइल पर साइन करने से मना करते हुए सरकार को सलाह दी है कि जून में होने जा रहे विधानसभा सत्र में बिल के रूप में पेश करते हुए इस पास करवाया जाए।ध्यान रहे कि मान सरकार की ओर से बीती 2 मई को एक कैबिनेट में एक विधायक एक पेंशन अध्यादेश को जारी करने के लिए मंजूरी दी गई थी। लेकिन ,अब राज्यपाल की ओर से इस पर हस्ताक्षर करने से इन्कार करने के बाद कानून बनने तक पूर्व व मौजूदा विधायकों की पेंशनों की अदायगी जारी रहेगी। यह भी पढ़ें khatron ke khiladi 13 Rohit Shetty gave 440 volt shock… Aug 6, 2023 Solan News:सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेलेंगे सोलन… Oct 13, 2023 अब विधानसभा सत्र आने पर बिल पास करवाना जरूरी हो जाएगा। इस लिए सीधे बिल को विधान सभा में पेश करते हुए इस का कानून बनाया जाएगा। अब इस काम को पूरा होने में एक से दो माह का समय लग सकता है। सरकार विधानसभा में पहले विधेयक पास करवाएगी। उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। राजभवन से फाइल वापस आने के बाद सरकार की ओर से बिल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Like224 Dislike28 5318800cookie-check‘एक विधायक एक पेंशन’ अध्यादेश पर राज्यपाल ने नहीं किए हस्ताक्षरyes
Comments are closed.