कर्नाटक में फिर गहराया हिजाब विवाद देश By Charanjeet Singh On May 26, 2022 🔊 ख़बर सुनें कर्नाटक में हिजाब विवाद एक बार फिर छिड़ गया है। मंगलुरू के यूनिवर्सिटी कालेज में हिजाब नियम लागू न करने के लिए एबीवीपी के छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। छात्रों का कहना है कि कर्नाटक के सभी कालेजों में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है, लेकिन इस कालेज में छात्राएं हिजाब पहन रही हैं।कर्नाटक में हिजाब पहनने पर विवाद की शुरुआत उडुपी जिले के सरकारी पीयू कालेज में मुस्लिम समुदाय की 6 छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश न करने देने से हुआ था। इसके चलते हिजाब पहनने वाली छात्राओं को आनलाइन क्लास का विकल्प अपनाने को कहा गया था। छात्राओं ने कालेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया और हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की। इसके साथ ही छात्राओं ने इस फैसले के विराध में कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा था। उडुपी के इसी कॉलेज से उठा हिजाब विवाद पूरे राज्य में फैल गया है। यह भी पढ़ें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI का आइसीसी… Oct 16, 2022 Surya Chandra budh rahu Ketu today like year 1966 day after… Jul 17, 2023 Like224 Dislike28 5319400cookie-checkकर्नाटक में फिर गहराया हिजाब विवादyes
Comments are closed.